Breaking News

आंध्र प्रदेश में रेल हादसा: जगदलपुर-भुवनेश्वर एक्सप्रेस पटरी से उतरी, 23 की मौत

भुवनेश्वर। आंध्र प्रदेश के विजयनगरम जिले के कुनेरू स्टेशन के पास जगदलपुर-भुवनेश्वर हीराखंड एक्सप्रेस का इंजन और 7 डिब्बे पटरी से उतर गए। इस हादसे में 23 लोगों के मौत हो गई। यह हादसा शनिवार की रात को 11 बजे हुआ, जब ट्रेन भुवनेश्वर जा रही थी। ईस्ट कोस्ट रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी जेपी मिश्रा ने बताया, ‘कुनेरू स्टेशन के पास ट्रेन नंबर 18448 जगदलपुर-भुवनेश्वर एक्सप्रेस का इंजन और 7 डिब्बे पटरी से उतर गए। इंजन के साथ लगेज वैन, दो सामान्य कोच, दो स्लीपर कोच, एक एसी थ्री कोच और एक सेकंड एसी कोच भी पटरी से उतर गए।’

पटरी से छेड़छाड़ हुई कि नहीं, करेंगे जांच
रेलवे प्रवक्ता अनिल सक्सेना ने बताया कि कुल 54 लोग घायल हुए हैं। जिन्हें हल्की चोटें आई हैं, उन्हें प्राथमिक उपचार देने के बाद भेज दिया गया है। रेलवे मंत्री ने हादसे पर दुख जताया है। राहत और बचाव कार्य जारी है। सक्सेना ने यह भी कहा कि हादसे की वजह की हर एंगल से जांच की जा रही है। अगर कोई अवांछित हरकत हुई या ट्रैक के साथ छेड़छाड़ हुआ तो इसकी जांच होगी। कमिश्नर रेलवे सेफ्टी इस मामले की जांच करेंगे।

One unit of National Disaster Response Force has reached the spot, Up and down line between Vijayanagaram-Singhpur affected: Anil Saxena pic.twitter.com/V8rhgdKRb7

Cause to be investigated from all angles. If there was any unusual activity, or tampering with track, it will be probed:Anil Saxena,Railways pic.twitter.com/erBpxU3jsA

View image on Twitter

मिश्रा ने बताया, ‘घटनास्थल पर मौजूद डॉक्टरों के मुताबिक इस दुर्घटना में 23 लोगों की मौत हो गई है।’ जनसंपर्क अधिकारी ने बताया कि हादसे की जानकारी मिलने के तुरंत बाद घटनास्थल के लिए चार रिलीफ वैन रवाना की गईं। अब तक हादसे के कारणों का पता नहीं चल सका है। हालांकि रायगढ़ के सब-कलेक्टर मुरलीधर ने दावा किया, ‘इस हादसे में करीब 100 लोग घायल हुए हैं। कई लोग ट्रेन के डिब्बों में फंसे हुए हैं। ऐसे में मृतकों का आंकड़ा अभी बढ़ सकता है।’

1/Medical relief trains reaching the site.All rescue and relief apparatus mobilised immediately https://twitter.com/ani_news/status/822890210816118784 

1/Medical relief trains reaching the site.All rescue and relief apparatus mobilised immediately https://twitter.com/ani_news/status/822890210816118784 

 रेल मंत्रालय की ओर से किए गए ट्वीट्स में बताया गया कि अलग-अलग जगहों से घटनास्थल पर 4 रिलीफ वैन भेजी गई हैं। पहली प्राथमिकता यह है कि जल्द से जल्द घायल लोगों को नजदीक के अस्पताल में पहुंचाया जाए। रेल मंत्री सुरेश प्रभु निजी तौर पर पूरे हालात पर नजर रख रहे हैं। इसके अलावा वरिष्ठ अधिकारियों को भी तत्काल घटनास्थल पर पहुंचने का आदेश दिया गया है और बचाव एवं राहत कार्य को तेज करने को कहा गया है।

रेलवे ने जारी किए हेल्पलाइन नंबर
रायगढ़ में हेल्पलाइन नंबर:
बीएसएनएल लैंडलाइन नंबर 06856-223400, 06856-223500।
BSNL मोबाइल नंबर- 09439741181, 09439741071, एयरटेल: 07681878777
विजयनगरम के लिए हेल्पलाइन: रेलवे नंबर- 83331, 83332, 83333, 83334, BSNL लैंडलाइन नंबर: 08922-221202, 08922-221206