Breaking News

असहिष्णुता की बहस में दिया अनुपम खेर का भाषण हुआ हिट

anupam-kher6कोलकाता। बॉलिवुड ऐक्टर अनुपम खेर का कोलकाता में एक कार्यक्रम में दिया गया भाषण सोशल मीडिया पर ट्रेंड कर रहा है। इस भाषण में वह कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी और ‘असहिष्णुता बढ़ रही है’ कहने वाले लोगों पर हमला कर रहे हैं। उन्होंने कहा है कि असहिष्णुता सिर्फ अमीर लोगों और मोदी के पुराने विरोधियों के लिए बढ़ी है।

अनुपम ने अपने भाषण में मोदी सरकार पर हो रहे हमलों का जवाब दिया तो लोगों के इस आरोप पर भी बात की कि वह अपनी पत्नी की वजह से मोदी सरकार के पक्ष में बोलते हैं। खेर ने कहा कि उन्हें किरण खेर से शादी किए 30 साल हो गए हैं और उनके प्रति प्यार जताने के लिए उन्हें मोदी के समर्थन में बोलने की जरूरत नहीं है।

खेर ने कहा कि उन्हें मजबूरी में राहुल गांधी का नाम लेना पड़ रहा है और आगे बोले कि जिस दिन राहुल गांधी मोदी के 10वें हिस्से के बराबर भी हो गए, उनका वोट राहुल को जाएगा। असहिष्णुता के मामले पर हुई इस बहस में रिटायर्ड जज अशोक गांगुली, कांग्रेस नेता रणदीप सुरजेवाला, फिल्मकार सुहेल सेठ, पत्रकार बरखा दत्त और ऐक्ट्रेस काजोल ने भी हिस्सा लिया। बहस को इतिहासकार मुकुल केसवान संचालित कर रहे थे।