Breaking News

अमेरिकी डॉक्टर ने जताया शक-हिलरी को दिया गया जहर, पुतिन का हो सकता है हाथ

hileri-putinस्वास्थ्य कारणों की वजह से कार्यक्रम बीच में छोड़कर निकलीं अमेरिकी राष्ट्रपति पद की डेमोक्रेट कैंडिडेट हिलेरी क्लिंटन को लेकर एक बेहद मशहूर अमेरिकी डॉक्टर ने सनसनीखेज दावा किया है। उन्होंने शक जताया है कि हिलरी की तबीयत खराब होने की वजह उन्हें जहर दिया जाना हो सकता है। उन्होंने यह भी कहा कि रूसी राष्ट्रपति ब्लादिमिर पुतिन इसके लिए जिम्मेदार हो सकते हैं।

बता दें कि 9/11 की बरसी पर आयोजित कार्यक्रम के दौरान हिलरी की तबीयत बिगड़ गई थी। आयोजन स्थल से बाहर निकलने के बाद गाड़ी में बैठते वक्त वह लड़खड़ाती नजर आई थीं। कुछ रिपोर्ट्स में दावा किया गया कि वे कुछ वक्त के लिए बेहोश भी हो गई थीं।

डेलीमेल की खबर के मुताबिक, अमेरिकी प्लेयर्स में एक खास बीमारी का पता लगाने के लिए मशहूर डॉ बेनेट ओमालू ने ट्वीट करके कहा, ‘मैं क्लिंटन के लिए कैंपेन करने वालों को यह सलाह दूंगा कि वे उनके ब्लड सैंपल्स की जांच कराएं। यह मुमकिन है कि उन्हें जहर दिया गया है।’ ओमालू ने कहा, ‘मैं ट्रम्प और पुतिन पर विश्वास नहीं करता। उन दोनों के रहते हर चीज मुमकिन है।’

बता दें कि ओमालू पर हॉलीवुड में फिल्म ‘कन्कशन’ बन चुकी है। इसमें उनका किरदार सुपर स्टार विल स्मिथ ने निभाया है। फिल्म में यह दिखाया गया है कि ओमालू किस तरह रिटायर हो चुके कुछ अमेरिकी फुटबॉल प्लेयर्स में गंभीर बीमारी का पता लगाते हैं।
अमेरिकी राष्ट्रपति पद के रिपब्लिकन कैंडिडेट डोनल्ड ट्रंप ने अभी तक डॉ ओमालू के ट्वीट्स पर प्रतिक्रिया नहीं दी है। उन्होंने हिलरी के जल्द ठीक होने की दुआ की। ट्रंप ने उम्मीद जताई कि 22 सितंबर को होने वाले पहले टेलिविजन डिबेट में उनका हिलरी से सामना होगा।