Breaking News

अमेरिका ने पाक को चेताया, कहा- हक्कानी नेटवर्क के खिलाफ करे ठोस कार्रवाई

afghan-talibanवॉशिंगटन। अमेरिका ने पाकिस्तान से कहा है कि वह हक्कानी नेटवर्क के खिलाफ ‘ठोस कार्रवाई’ करे और आतंकी समूहों के बीच भेदभाव नहीं करने की अपनी प्रतिबद्धता का सम्मान करे। अमेरिकी विदेश विभाग की प्रवक्ता एलिजाबेथ त्रुदू ने कहा, ‘हमने पाकिस्तान सरकार के उच्चतम स्तर पर इसको लेकर निरंतर अपनी चिंता जताई है कि पाकिस्तानी सरजमीं से अपनी गतिविधियां संचालित कर रहे हक्कानी नेटवर्क जैसे अफगान तालिबान समूहों के लिए लगातार सहिष्णुता दिखाई जा रही है।’

बीते 19 अप्रैल को अफगानिस्तान की राजधानी काबुल में हुए आतंकी हमले के बाद अमेरिका ने पाकिस्तान के समक्ष अपनी चिंता जताई। हमले में 19 लोगों की मौत हो गई थी और 70 से अधिक लोग घायल हो गए थे। अफगान अधिकारियों ने इस हमले के लिए हक्कानी नेटवर्क को जिम्मेदार ठहराया और आरोप लगासा कि इस संगठन को पाकिस्तानी प्रतिष्ठान का सहयोग हासिल है। एक सवाल के जवाब में एलिजाबेथ ने कहा, ‘हमने पाकिस्तान सरकार पर दबाव बनाया है कि आतंकी समूहों के साथ भेदभाव नहीं करने के अपनी प्रतिबद्धता का पालन करे तथा हक्कानी नेटवर्क के खिलाफ ठोस कार्रवाई करे।’