Breaking News

अमेरिका के एयरपोर्ट पर शाहरूख को रोके जाने की घटना पर उमा भारती ने कसा तंज

uma14उज्जैन। अमेरिका के एयरपोर्ट पर बॉलिवुड सुपरस्टार शाहरुख खान को रोके जाने के मुद्दे पर बीजेपी नेता और केंद्रीय मंत्री उमा भारती ने तंज कसा है। शनिवार को एक कार्यक्रम के दौरान उमा ने कहा, ‘इस घटना के बाद एक बात अच्छी हो जाएगी कि शाहरुख को अब भारत अच्छा लगने लग जाएगा।’ बीजेपी नेता का यह बयान मौजूदा हालात में सियासी विवाद पैदा कर सकता है। माना जा रहा है कि उमा ने अपने जवाब से शाहरुख के साथ आमिर खान पर भी निशाना साधा है। आमिर के देश छोड़ने वाले बयान पर काफी बवाल मचा था।

क्या था मामला?
शाहरुख को शुक्रवार को लॉस ऐंजिलिस इंटरनैशनल एयरपोर्ट पर 2 घंटे के लिए रोक लिया गया था। इसके बाद उन्होंने सोशल मीडिया पर अपनी निराशा जाहिर की थी। शाहरुख ने ट्वीट किया था, ‘दुनिया के हालातों के मद्देनजर मैं सुरक्षा को पूरी तरह समझता हूं और उसका सम्मान करता हूं। लेकिन अमेरिकी आव्रजन द्वारा बार-बार रोका जाना बहुत परेशान करने वाला है।’