Breaking News

अमेठी की महिलाओं को ईरानी ने दिया होली का गिफ्ट, बंटवाईं 5000 साड़‍ियां

a iraniलखनऊ। गांधी परिवार के गढ़ अमेठी के वोटर्स को लुभाने वाले कदम के तहत केंद्रीय मानव संसाधन मंत्री स्‍मृति ईरानी ने इस लोकसभा क्षेत्र में बतौर होली का तोहफा साड़‍ियां बंटवाईं हैं। इन साड़ियों की तादाद 5,000 है।

ईरानी के करीबी विजय गुप्‍ता ने कहा कि यह होली का गिफ्ट है और इसके पीछे ईरानी का निजी प्रयास है। उन्‍होंने कहा कि सभी पांच हजार साड़‍ियां बांटी जा चुकी हैं। बता दें कि यह दूसरी बार है जब अमेठी में ईरानी के प्रतिनिधियों ने लोगों के बीच साड़‍ियां बांटी हैं। अक्‍टूबर 2014 में बतौर दिवाली गिफ्ट, ईरानी के सहयोगियों ने 15 हजार साड़‍ियां बांटी थीं।

ईरानी के सहयोगी उनके इस कदम को अमेठी के लोगों के साथ किए गए उनके वादे को पूरा करने के तौर पर देखते हैं। दरअसल, 2014 में अमेठी से लोकसभा चुनाव हारने के बाद ईरानी ने कहा था कि वह अमेठी आती रहेंगी और यहां के लोगों से रिश्‍ते बनाए रखेंगी। एक्‍सपर्ट्स का मानना है कि इन कदमों के जरिए ईरानी 2019 के लोकसभा चुनावों के लिए अमेठी में अपनी जमीन तैयार कर रही हैं।

बीजेपी के एक नेता ने कहा, ‘अमेठी संसदीय क्षेत्र के सभी पांच विधानसभा क्षेत्रों, अमेठी, गौरीगंज, तिलोई, सालोन और जगदीशपुर की गरीब, विधवा और विकलांग महिलाओं के बीच ये साड़‍ियां बांटी गईं।’