Breaking News

अभिनव बिंद्रा ने ट्वीट कर भारतीय सिस्टम पर साधा निशाना

bindraनई दिल्ली। बीजिंग ओलिंपिक में गोल्ड मेडल जीतने वाले भारतीय निशानेबाज अभिनव बिंद्रा ने मंगलवार को ट्वीट कर कहा कि रियो ओलिंपिक में भारतीय खिलाड़ियों द्वारा मेडल न जीत पाने के लिए भारत का सिस्टम जिम्मेदार है।

बिंद्रा ने यूके का उदाहरण देते हुए कहा कि ब्रिटेन ने हर पदक पर 55 लाख ब्रिटिश पाउंड(लगभग 48 करोड़ रुपए) खर्च किए हैं और जब तक देश में व्यवस्था को दुरुस्त नहीं किया जाता, तब तक पदक की उम्मीद नहीं की जानी चाहिए। बिंद्रा ने अपने ट्वीट में ब्रिटेन के समाचार-पत्र ‘द गार्जियन’ में प्रकाशित लेख में दिए आंकड़ों का हवाला दिया है। इस लेख में बताया गया है कि ब्रिटेन ने हर पदक के लिए कितनी भारी मात्रा में खर्च किया है। आपको बता दें कि बिंद्रा रियो ओलिंपिक की 10 मीटर एयर राइफल स्पर्धा के फाइनल में चौथे स्थान पर रहे थे और कांस्य पदक से चूक गए थे।

गौरतलब है कि ओलिंपिक खेलों में हिस्सा लेने पहुंचे अब तक के सबसे बड़े भारतीय दल को दो सप्ताह बीत जाने के बाद भी पहले पदक का इंतजार है। इससे पहले भारत 2012 में हुए लंदन ओलिंपिक में सर्वाधिक छह पदक लाने में सफल रहा था।