Breaking News

अब आधार कार्ड जुड़ गया Skype Lite से , जानें इसके फायदे

माइक्रोसॉफ्ट के स्काइप लाइट ऐप से आखिरकार आधार कार्ड जोड़ ही दिया गया। अब स्काइप पर लाइव बातचीत के दौरान आधार वेरिफिकेशन से एक-दूसरे की पहचान हो सकेगी।

बता दें कि इसी साल फरवरी में स्काइप लाइट को माइक्रोसॉफ्ट ने भारत में लॉन्च किया था। लॉन्चिंग के दौरान ही कंपनी ने स्काइप के साथ आधार इंटिग्रेशन फीचर की भी घोषणा की थी।

स्काईप + आधार इंटिग्रेशन फीचर के फायदे

इस फीचर की मदद से स्काइप के जरिए बातचीत के दौरान यूजर्स की पहचान करना संभव हो गया है। वीडियो कॉलिंग के दौरान ही यूजर्स को मेन्यू बटन में रिक्वेस्ट आधार वेरिफिकेशन का विकल्प मिलेगा। इस पर टैप करते ही उस यूजर के पास वेरिफिकेशन रिक्वेस्ट जाएगा जिससे आप स्काइप लाइट पर बात कर रहे हैं। यदि वह यूजर आपके रिक्वेस्ट को एक्सेप्ट कर लेता है तो आपके आधार से जुड़े मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी आएगा। इसके बाद यूजर्स के पहचान की पुष्टि हो जाएगी।

सिक्योरिटी को लेकर नहीं है खतरा

आधार की सिक्योरिटी के सवाल पर माइक्रोसॉफ्ट का कहना है कि स्काइप या स्काइप लाइट ऐप यूजर्स के डाटा को स्टोर नहीं करते हैं। इस फीचर का इस्तेमाल सरकारी अधिकारियों और जॉब के लिए इंटरव्यू में हो सकेगा।