Breaking News

अणे को मराठवाड़ा में नहीं घुसने देंगे: शिवसेना

shiv sena logoमुंबई। महाराष्‍ट्र में बीजेपी की सहयोगी पार्टी शिवसेना ने चेतावनी दी है कि वह श्रीहरि अणे को मराठवाड़ा में नहीं घुसने देगी। अणे ने कुछ दिन पहले ही अलग मराठवाड़ा राज्‍य बनाए जाने की वकालत की थी। बयान पर विवाद मचने के बाद उन्‍होंने महाराष्‍ट्र के सॉलिसिटर जनरल के पद से इस्‍तीफा दे दिया था।

शिवसेना सांसद चन्द्रकांत खैरे ने औरंगाबाद में रिपोर्टरों से कहा, ‘हम अणे को औरंगाबाद, मराठवाड़ा में घुसने नहीं देंगे। अणे यहां हाई कोर्ट की बेंच में आते रहते हैं। हम उन्हें औरंगाबाद में पैर नहीं रखने देंगे। शिवाजी महाराज के संयुक्त महाराष्ट्र के सपने को धोखा देने वालों का हम विरोध करना जारी रखेंगे।’ महाराष्ट्र को छोटे राज्यों में बांटने के आरएसएस के एमजी वैद्य के विचारों का हवाला देते हुए खैरे ने कहा, ‘वैद्य बुजुर्ग हो गए हैं और उन्होंने जो कहा वह वृद्धावस्था के बयान हैं।’

दरअसल, अणे ने जालना जिले में आयोजित एक कार्यक्रम में कहा था, ‘मराठवाड़ा के साथ विदर्भ से अधिक अन्याय हुआ है इसलिए उसे अलग राज्य बनाया जाना चाहिए।’ इस बीच शिवसेना द्वारा अपने खिलाफ देशद्रोह का मुकदमा चलाए जाने की मांग किए जाने पर अणे ने कहा, ‘दुर्भाग्यवश उन्हें (शिवसेना) एक अच्छे वकील की जरूरत है जो उन्हें बता सके कि देशद्रोह क्या है। राज्य का गठन संवैधानिक प्रक्रिया है और उसका पालन किया जाएगा। मैं देश को बर्बाद करने के बारे में नहीं कह रहा, मैं सिर्फ पृथक राज्य की बात कर रहा हूं।’