Breaking News

अगले महीने हो सकती है भारत-पाक विदेश सचिव वार्ता

paki24इस्लामाबाद। पठानकोट हमले के बाद टली भारत-पाक विदेश सचिव स्तर की वार्ता अगले महीने हो सकती है। पाकिस्तान के एक सीनियर सरकार अफसर के हवाले से पाकिस्तानी अखबार ‘डॉन’ की वेबसाइट ने यह दावा किया है। खबर के मुताबिक भारत और पाकिस्तान दोनों देशों के बीच अगले महीने वार्ता को लेकर सहमति बन गई है, लेकिन अब तक बातचीत की तारीख तय नहीं हुई है। पठानकोट एयरबेस पर आतंकी हमले से पहले दोनों देशों के बीच 15 जनवरी को बातचीत होने की संभावना थी, लेकिन हमले के बाद इसे टाल दिया गया था।
दोनों देशों के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकारों समेत सीनियर अधिकारी वार्ता की तारीख तय करने को लेकर एक-दूसरे के संपर्क में हैं। पिछले दिनों पीएम नरेंद्र मोदी की अचानक हुई लाहौर यात्रा के बाद से दोनों देशों के बीच रिश्तों में जमी बर्फ पिघली थी और बातचीत का नया दौर शुरू हुआ था। इसके बाद दोनों देशों के बीच विदेश सचिव स्तर की वार्ता आयोजित किए जाने को लेकर सहमति बनी थी। हालांकि आधिकारिक तौर पर इस बातचीत की तारीख का ऐलान नहीं किया गया था, लेकिन अपुष्ट सूत्रों के माध्यम से कहा जा रहा था कि यह बातचीत 15 जनवरी को हो सकती है।

पाकिस्तानी अधिकारी ने कहा कि दोनों देशों के बीच अगले माह होने वाली विदेश सचिव स्तर की वार्ता से यह साबित हो जाएगा कि दोनों देशों के बीच रिश्तों के सुधार की प्रक्रिया आतंकी हमले से बाधित नहीं हुई है। हालांकि पाकिस्तानी जांचकर्ताओं के पठानकोट जाने की तारीख अब तक तय नहीं हो पाई है। पाकिस्तान के आतंरिक मंत्रालय के एक सूत्र ने कहा, ‘टीम पहले सरकार के समक्ष अपने तथ्यों को पेश करेगी। इसके बाद वह अपने भारत दौरे के बारे में फैसला लेगी।’

गौरतलब है कि भारतीय विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता विकास स्वरूप ने पिछले सप्ताह कहा था, ‘पठानकोट हमले की जांच को लेकर पाकिस्तान की ओर से की जा रही कार्रवाई पर हम करीब से नजर रख रहे हैं। हम आतंकी तत्वों के खिलाफ पाकिस्तान की ओर से बड़ी कार्रवाई किए जाने की मांग कर रहे हैं।’