Breaking News

अखिलेश और MLA-MLC की मीटिंग शुरू, मुलायम आवास पर भी बैठक जारी

akhilesh-yadav-1-1लखनऊ। सपा में मचेे घमासान के बीच सीएम अखिलेश यादव ने रविवार को सुबह 11 बजे विधायकों और समर्थकों की बैठक भी बुलाई है। बैठक में कई मंत्रियों के शामिल नहीं होने की खबर आ रही है। वहीं दूसरी ओर सपा सुप्रीमो मुलायम सिंह यादव के आवास पर भी सीनियर नेताओं की बैठक शुरू हो गई है। सपा सुप्रीमो मुलायम से सांसद रेवती रमण सिंह, सांसद नरेश अग्रवाल, सांसद किरनमय नंदा, माता प्रसाद पांडेय मिलने पहुंचे हैं।

सीएम अखिलेश ने इस बैठक में शिवपाल समर्थक विधायकों-नेताओं को नहीं बुलाया गया है। बैठक में 415 लोगों को बुलाया गया है। इस बैठक में गायत्री प्रजापति भी पहुंचे हैं। बैठक में उदयवीर सिंह, सुनील साजन, आनंद भदौरिया, संजय लाठर भी शामिल होंगे। हालांकि इस बैठक में 16 विधायक और 7 एमएलसी को नहीं बुलाया गया है।

पार्टी से निकाले गए सभी नेता बैठक में शामिल होंगे। उदयवीर को कल ही पार्टी से बर्खास्त किया गया था। उन्होंने ही मुलायम सिंह को चिट्ठी लिखी थी जिसमें अखिलेश की सौतेली मां साधना गुप्ता का जिक्र था।

खास बात ये भी है कि अखिलेश ने करीब 24 विधायकों को बैठक में नहीं बुलाया  है। इनमें कई  वरिष्ठ विधायकों के नाम शामिल हैं। चाचा शिवपाल, मुलायम के करीबी गायत्री प्रजापति, ओम प्रकाश सिंह, नारद राय, अम्बिका चौधरी के नाम इस फेहरिस्त में शामिल हैं।